अलवर| किशन कुंड विकास समिति अध्यक्ष हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने जिला प्रशासन ने बारिश के चलते सागर, किशनकुंड, भूधर कुंड व हाथीकुंड पर सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की। उन्होंने शहर वासियों से अपील की बारिश के मौसम में इन कुंडों में स्नान नहीं करें। अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इन कुंडों में बारिश के पानी की आवक लगातार जारी है। फिर भी अति उत्साही युवक व बच्चे इन कुंडों में नहाते हैं। जबकि, कुछ दिन पहले ही हाथीकुंड में डूबने से एक बच्चे की मौत हो चुकी है। इसलिए जिला प्रशासन से मांग है कि बारिश को देखते हुए उक्त कुंडों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाए और सुरक्षा की दृष्टि से उक्त कुंडों के ऊपर लोहे के जाल लगाए जाएं। साथ ही यहां पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाए। ताकि, कोई दुर्घटना घटित नहीं हो सके। इस अवसर परगौरव अरोड़ा, मनोज शर्मा, केजी गुप्ता, ओमप्रकाश अरोड़ा, सत्यनारायण सोमवंशी, श्याम सुंदर शर्मा, भास्मिता वशिष्ठ, ओम प्रकाश सोलंकी, अशोक गुप्ता, कैलाश शर्मा, बाला प्रसाद, बबली भाई, मोहनलाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा,ओम प्रकाश कोली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply