अलवर शहर में के सागर के पास हाथी कुंड में डूबने से हजूरी गेट निवासी 20 साल के युवक की मौत हो गई। जो कुंड में ऊपर से कूदा। नीचे सीढ़ियों के हिस्से की लगी। फिर पानी में डूब गया। बाहर निकाल कर अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिसल कर पानी में गिरा मृतक सतीश (20) पुत्र पूरण के फूफा सुरेश चंद ने बताया- मृतक सतीश मेरे साले का लड़का था। जो गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सागर के पास हाथी कुंड में नहा रहा था। जो हाथी कुंड में ऊपर से कूदा तो उसकी छाती का हिस्सा सीढ़ियों से टकरा गया। जिसके कारण व पानी में डूबने लगा। उसे आसपास के युवकों ने बचाने का प्रयास किया। पानी से बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक सतीश गांव कजोटा हाल निवासी हुजूरी गेट है। मृतक दो भाई हैं।
हाथी कुंड में डूबने से युवक की मौत:ऊपर से कूदा तो सीढ़ियों से टकराया, इलाज के दौरान तोड़ा दम
