भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में महिला की हत्या कर शव के 6 टुकड़े करने और चेहरा जलाकर पहचान छिपाने के मामले में पुलिस ने लाश‌ का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शिनाख्ती के प्रयास तेज कर दिए हैं। सदर डीएसपी श्यामसुंदर बिश्नोई ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के जरिए करवाए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृतका की उम्र करीब 33-34 वर्ष है और वह 4 महीने की गर्भवती भी थी। उसके गले में मंगलसूत्र और कान में बाली मिले हैं। इससे संभावना जताई जा रही है कि महिला की हत्या पीछा छुड़ाने के लिए की गई है। वहीं इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि लिव इन रिलेशनशिप, प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पति या और किसी परिजन ने महिला की निर्ममता से हत्या कर लाश को यहां डाल दिया हो। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में तो 29 मार्च को अज्ञात महिला की 2 दिन पुराना शव स्वरुपगंज स्थित बनास नदी की पुलिया के नीचे मिली थी। महिला के दोनों पांव और दोनों हाथ काटे हुए थे। आरोपियों ने महिला के गले पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के बाद उसके चारों हाथ-पैरों को भी धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया। पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने चेहरे को भी जला दिया। पुलिस भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर राजसमंद और आसपास के जिलों में किसी महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट्स खंगाल रही है।

By

Leave a Reply