whatsapp image 2024 07 24 at 103447 1721802925 Yp1F18

पिता की डेथ होने पर उनके बैक अकाउंट मां के नाम करवाकर बाइक पर बेटा गांव लौटने के दौरान कैपर गाड़ी ने टक्कर मार दी। हाइवे किनारे करीब 8-10 फीट गहरे गड्डे में गिरने से गंभीर घायल हो गया। करीब दो घंटे तक किसी के नहीं संभालने पर युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घटना बाड़मेर सदर थाना इलाके नेशनल हाइवे 68 सच्चियां माता मंदिर कुर्जा फांटे के पास बीती शाम की है। बकरियां चरा रहे व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल लेकर आए वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया- सनावड़ा जाखड़ों की ढाणी गांव निवासी उद भारती (29) पुत्र दुर्ग भारती मंगलवार को बाड़मेर बैक आया था। पिता का डेथ करीब डेढ़ माह पहले हुई थी। उनके बैक अकाउंट अपनी मां के नाम से करवाने के लिए गया था। शाम को बाइक पर नेशनल हाइवे 68 पर वापस लौट रहा था। सच्चियां माता मंदिर के पास बने पुल के पास पीछे आ रही कैपर गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे उद भारती हाइवे किनारे करीब 8-10 फीट गहरे गड्‌डे मे गिर गया। इससे गंभीर घायल हो गया। दो घंटे तक किसी ने नहीं संभालने से खून भी सूख गया। वहां पर बकरियां चराने वाले व्यक्ति ने आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची। शव को हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात को मृतक का शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रख दिया। सदर थाने के एएसआई लादूराम ने बताया- रिपोर्ट में कैपर की टक्कर से बाइक सवार उद गिरी पुत्र दुर्गगिरी की मौत हुई है। नेशनल हाइवे किनारे गड्‌डे में गिरने और समय पर इलाज नहीं मिलने पर उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के 3 मासूम बच्चे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के तीन मासूम बच्चे है। उद भारती किसान है जो खेती बाड़ी करता है। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

By

Leave a Reply

You missed