Site icon Raj Daily News

हार्दिक से तलाक के अनाउंसमेंट के बाद सर्बिया पहुंचीं नताशा:होमटाउन में बेटे के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम, जिम में वर्कआउट करती भी नजर आईं

हार्दिक पंड्या से तलाक की अनाउंसमेंट के बाद नताशा स्टेनकोविक वापस अपने होमटाउन सर्बिया पहुंच गई हैं। उन्हें 17 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर सर्बिया के लिए रवाना होते देखा गया था। नताशा के साथ बेटे अगस्त्य को भी स्पॉट किया गया था। अब सर्बिया पहुंचकर नताशा ने कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें कभी वो बेटे के साथ खेलते हुए तो कभी जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं। हार्दिक ने शेयर की थी पोस्ट हार्दिक ने नताशा से तलाक की पुष्टि करते हुए 18 जुलाई की रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें लिखा था- ‘4 साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर बहुत कोशिश की। अब हमें लगता है कि अलग होने में ही हम दोनों की भलाई है।’ हार्दिक ने आगे लिखा, ‘यह नताशा और मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था। हमने एक परिवार के तौर पर बढ़ते हुए हर लम्हे का आनंद लिया, एक-दूसरे की रिस्पेक्ट की और साथ दिया। हमें अगस्त्य का तोहफा मिला। वही अब हम दोनों की जिंदगी का सेंटर पॉइंट रहेगा। हम एक-दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले। हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस संवेदनशील मौके पर आप लोग हमें प्राइवेसी दें।’ 2020 में हुई थी हार्दिक और नताशा की शादी हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। दोनों 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उसी साल 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। नताशा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सत्याग्रह’ से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ से फेम मिला था। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस-8’ और ‘नच बलिए-9’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं हैं।

Exit mobile version