अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्विवेदी ने एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन शर्मा की अनुशंसा और राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्षा सभा हनुमान बिरड़ा की सहमति से रायपुर कस्बा निवासी एडवोकेट गोविंद कुमार गुप्ता को गोरक्षा महासभा का झालावाड़ जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गुप्ता की यह नियुक्ति उनके हिंदू समाज और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए की गई है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया है। उन्होंने जल्द ही झालावाड़ जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने की योजना बनाई है। नियुक्ति पत्र में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें हिंदू समाज को एकता के सूत्र में बांधना, महासभा के विचारों से जनता को अवगत कराना और राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने में योगदान देना शामिल है।
हिंदू गोरक्षा महासभा में नई नियुक्ति:एडवोकेट गोविंद गुप्ता बने झालावाड़ के जिलाध्यक्ष, जल्द करेंगे कार्यकारिणी का विस्तार
