विक्रम संवत 2082 और चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा पर आदर्श विद्या मंदिर बालिका की छात्राओं ने अनूठी पहल की। छात्राओं ने प्रातःकाल शहर के प्रमुख मंदिरों में घोष वादन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही आने-जाने वाले लोगों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल मधुसूदन त्रिवेदी के अनुसार, 90 छात्राओं ने शहर के 20 प्रमुख मंदिरों में घोष वादन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे हाउसिंग बोर्ड स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर से हुई। इसका समापन स्वामीनारायण मंदिर में 11 बजे हुआ। छात्राओं ने नागेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर राधिका हनुमान मंदिर, ग्रामधनी सारणेश्वर महादेव, ठाकर बावजी, संतोषी माता, आपेश्वर महादेव, महामंदिर और चामुंडा माता मंदिर तक यात्रा की। इसके बाद सम्पूर्णानंद कॉलोनी में अंबे माता मंदिर, सदर बाजार में चारभुजा मंदिर, भागीरथेश्वर महादेव मंदिर, सरिया देवी मंदिर, रामझरोखा भाटकड़ा, देवेश्वर महादेव मंदिर और स्वामी नारायण मंदिर में कार्यक्रम किया। तीन घंटे के इस कार्यक्रम में छात्राओं ने घोष दंड, पणव, शंख, त्रिभुज और आनक के साथ किरण व उदय की रचना प्रस्तुत की। लोगों ने पुष्पवर्षा कर छात्राओं का अभिवादन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी, सहायक प्रधानाचार्य भावना सुथार, वरिष्ठ आचार्य दलपत सिंह, वीणा परमार, कविता वाघेला, प्रबंध समिति की अध्यक्ष गीता मिस्त्री, व्यवस्थापक नरेंद्र पाल सिंह, सदस्य कपिल त्रिवेदी और नंदा चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नववर्ष पर यज्ञ में आहुति देकर पुरे विश्व के कल्याण की कामना की अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रविवार को हिंदू सनातनी नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में शहर के गायत्री शक्ति पीठ मंदिर में एक कुंडीय यज्ञ का आयोजन हुआ। जहां गायत्री परिजनों साधकों एवं श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर पुरे विश्व के कल्याण की कामना की। गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के मौके पर शक्ति पीठ में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि नवरात्री पर प्रतिदिन गायत्री मंदिर में प्रातः 8 बजे हवन किया जाएगा। पूर्णाहुति नवमी के दिन होगी जो साधक अनुष्ठान कर रहे है वे साधक नवमी को शक्ति पीठ आकर अपने अनुष्ठान के निमित आहुति समर्पित कर सकता है। उन्होंने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ में सभी तरह के संस्कार निशुल्क करवाए जाते हैं। जो लोग किसी भी तरह के संस्कार करवाना चाहते है वे शक्तिपीठ में संपर्क करे। महिला पतंजलि योग समिति ने नववर्ष पर स्कूल में बच्चो को की सामग्री वितरित
चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में महिला पतंजलि योग समिति एवं भारत विकास परिषद की मातृभक्ति द्वारा हाउसिंग बोर्ड के स्कूल के बच्चों को फल मिठाई व शिक्षण सामग्री का वितरण कर उन्हें भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी दी। योग समिति की जिला संयोजिका पवन आर्य ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के स्कूल में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं को कहा, कि हिंदू नव वर्ष हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है। इस अवसर पर हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि हम आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने और शिक्षा के महत्व को समझाने का संकल्प लें। यह दिन हमें न केवल हमारे पर्व की याद दिलाता है, बल्कि समाज को शिक्षा से सशक्त बनाने का भी संदेश देता है। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड की मातृ-शक्ति उपस्थित थी।
