भास्कर न्यूज| जैसलमेर नवरात्र के पवित्र दिनों में हिन्दू समाज द्वारा देवी उपासना एवं नारी शक्ति की आराधना घर परिवार एवं मंदिर मठों में की जा रही हैं तथा जगत जननी का अवतरण रुप बाल कन्याओं का पूजन पूरे भारतवर्ष में हो रहा है। उसी कड़ी में जैसलमेर में भी सामूहिक कन्या पूजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक भवानीसिंह ने बताया कि जिले के गीता आश्रम, गफूर भट्ठा, लोहार बस्ती, अचलवंशी कॉलोनी एवं लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी क्षेत्र वासियों द्वारा बनाई गई निम्बेश्वर महादेव सत्संग मंडली द्वारा चैत्र शुक्ल सप्तमी को गीता आश्रम में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडली के प्रमुख गेमरसिंह सेऊआ ने बताया कि समरस हिन्दू समाज द्वारा 221 कन्याओं के चरण धोकर तथा उनका पूजन कर वैदिक अनुष्ठान सम्पन्न किए गए। सभी कन्याओं के हाथ में कलावा बांधकर तथा तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया गया। बस्ती प्रमुख गणपतलाल ने बताया कि कन्या पूजन के अवसर पर उपस्थित सभी कन्याओं के साथ सामूहिक खेल करवाकर उनका मनोरंजन किया गया। सेवा भारती के संरक्षक एवं जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. दाऊलाल शर्मा ने कहा कि हिन्दू समाज में नारी शक्ति का महत्व सबसे अधिक हैं तथा नवरात्र के अवसर पर हम सभी को नारी शक्ति की उपासना का अवसर प्राप्त होता हैं तथा ऐसे अवसर पर की गई उपासना से पूरे विश्व का कल्याण होता हैं। नवरात्र के अवसर पर सर्व समाज द्वारा समरसता के भाव के साथ 35 अलग-अलग जातियों की 221 बालिकाओं का पूजन कर भोजन करवाना हमारे लिए बहुत बड़ी देवी आराधना का अवसर रहा हैं। हीरालाल साधवानी द्वारा बाल कन्याओं के साथ सामूहिक प्रार्थना एवं शक्ति आराधना कर विश्व के कल्याण की कामना की गई। कन्या पूजन कार्यक्रम में जेठाराम प्रजापत, पदमाराम दुगट, विजय टाक, रामजीवन, नीम्बाराम, हनुमानराम, गेमराराम, मनीष दवे, पुरखाराम, रंजीत व्यास, हरीश वैष्णव, कृष्ण थापा, हरिवल्लभ ओझा, मृत्युंजय मिश्रा के साथ कई बस्ती वासियों ने सहयोग किया तथा बस्ती की महिलाओं ने बाल कन्याओं को मनुहार के साथ मिष्ठान खिलाकर भोजन करवाया गया।