2a4070d3 b116 43cf 9a5f 3feaf5a75179 1751446060972 nrmJpW

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर की 18 वर्षीय शिवांगिनी ने ‘किसमें है कितना दम’ शो का ग्रैंड फिनाले जीत लिया है। पंजाब के संगरूर में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 30 जून तक किया गया। इस प्रतियोगिता में शिवांगिनी ने 18-20 वर्ष की श्रेणी में भाग लिया। उन्होंने फर्स्ट ऑडिशन से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की प्रतियोगी को पछाड़कर विजेता बनीं। पिता सेना में रहे शिवांगिनी के पिता राजेश कुमार पूर्व सैनिक हैं। उनकी तेलंगाना में पोस्टिंग के दौरान शिवांगिनी ने वहीं भरतनाट्यम सीखा। वह न केवल नृत्य करती हैं बल्कि कोरियोग्राफी भी करती हैं। उनकी माता गृहिणी हैं और बड़ी बहन शगुन शर्मा एलएलबी कर रही हैं। सीएम सुक्खू और अनुराग ठाकुर ने दी बधाई मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सांसद एवं पूर्व युवा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शिवांगिनी की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Leave a Reply