भारतीय रेलवे के द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे के द्वारा सिकंदराबाद मंडल पर काजीपेट-विजयवाड़ा स्टेशन के बीच खम्मम रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक किया जा रहा है। ऐसे में रेलवे ने हिसार-तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन के 2 ट्रिप रद्द किए हैं। इस संबंध में रेलवे में सूचना जारी की है। बता दें कि यह ट्रेन सीकर के रास्ते चलती है। जिसका सीकर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए ठहराव भी होता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा दिनांक 8 फरवरी और 15 फरवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा 10 फरवरी और 17 फरवरी को रद्द रहेगी।