Site icon Raj Daily News

हिसार में पुलिस ने दबोचा मोस्ट वांटेड बदमाश:नशा तस्करी के दो केस दर्ज हैं; दो मामलों में था 10 हजार का इनाम

5f8bcb61 3966 490a b9cd e897a3f159b3 1721377989464 FZn2zs

हरियाणा के ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एनडीपीएस के 3 केसों में वांछित व 10 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनजीत निवासी खारी सुरेरां हाल खरतवास तहसील तारानगर जिला चूरू के रूप में हुई है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मनजीत पर एनडीपीएस एक्ट के 2 मामलों में कुल 10 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी मनजीत के खिलाफ वर्ष 2020 की अवधि के दौरान दो अभियोग ऐलनाबाद थाना में, जबकि एक अभियोग रानियां थाना में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर आरोपी मनजीत सिंह को राजस्थान के गांव कुंजी तहसील भादरा क्षेत्र से काबू किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया हुआ है। अब तक पुलिस करीब 40 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Exit mobile version