origorig211111902511015767036351614296549162293443 1751430570 Y2BPQt

सीकर में 30 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने शादी के झांसे में लेकर उसके साथ रेप किया। युवती के प्रेग्नेंट हो जाने पर हिस्ट्रीशीटर ने बिना उसकी सहमति के अबॉर्शन भी करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में 30 साल की युवती ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि हिस्ट्रीशीटर विक्रम मीणा उसे अपने साथ फार्म हाउस पर ले गया। जहां उसने मारपीट करके,डरा धमकाकर और शादी का झांसा देकर रेप किया। रेप होने के चलते युवती प्रेग्नेंट हो गई। ऐसे में हिस्ट्रीशीटर विक्रम मीणा ने युवती की मर्जी के बिना ही उसका अबॉर्शन करवा दिया। विक्रम मीणा सीकर जिले का जिला स्तरीय हार्डकोर अपराधी है। जिस पर पूर्व में 22 मामले दर्ज हैं। वहीं 24 साल की युवती के साथ भी रेप का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि कानाराम बावरिया,देवीसहाय बावरिया ने जबरदस्ती उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया और फिर उसके साथ रेप किया। इस मामले में भी पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply