15 दिन पहले दी थी धमकी, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की बुहाना (झुंझुनूं) | कस्बे में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए। युवक को अधमरा कर मौके से फरार हो गए। घायल को जयपुर रेफर किया गया है। घायल युवक वार्ड 21 की पंच का बेटा है। घटना पुलिस थाने की दीवार के पास ही हुई। इसके बावजूद पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। इसे लेकर लोगों ने आक्रोश भी जताया। घटना जमीन के विवाद को लेकर हुई। पुलिस के मुताबिक घायल युवक बुहाना निवासी शार्दुल सिंह पुत्र हनुमान सिंह है। वह बुधवार देर शाम ऊंटगाड़ी लेकर आ रहा था। थाने से कुछ दूरी पर पहले से खड़े हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्रसिंह व उसके साथियों ने उस पर लोहे की रॉड, लाठी व डंडों से हमला कर दिया। बदमाश युवक को तब तक पीटते रहे, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। बाद में उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। उसे जयपुर रेफर किया गया है। इस संबंध में उसके भतीजे वीरेंद्र सिंह ने बुहाना निवासी हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह, उसके साथी संग्राम सिंह उर्फ लक्की, चेतन सिंह, दीपक सिंह व तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी एचएस सुरेंद्र सिंह पर अलग-अलग थानों में मारपीट, चोरी आदि के 12 मामले दर्ज हैं। इनमें से 10 मामले बुहाना थाने में दर्ज हैं। एक मामला नारनौल में व एक मामला चिड़ावा थाने में दर्ज है।

Leave a Reply