Site icon Raj Daily News

हिस्ट्रीशीटर ने युवती पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप:15 लाख रुपए भी ऐंठे; युवती ने करवाया था रेप का मामला दर्ज

1000776127 1752602848 PTh4mk

जोधपुर शहर के नागौरी गेट थाने में हिस्ट्रीशीटर ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया है। इस्तगासे के जरिए थाने में दर्ज रिपोर्ट में हिस्ट्रीशीटर ने बताया कि समझौते के नाम पर युवती ने उससे 7 लाख रुपए लिए। युवती ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। अब परिवादी ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए युवती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती उदयमंदिर हरिजन बस्ती निवासी हिस्ट्रीशीटर किशन उर्फ मोंटू कंडारा ने कोर्ट में पेश इस्तगासे पेश में बताया- उसकी फेसबुक के जरिए युवती से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी। मिलना-जुलना होता रहा। इस बीच मोंटू से युवती ने 1 लाख रुपए मांगे। हिस्ट्रीशीटर ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन युवती इस पर टालमटोल करती रही। फिर युवती हिस्ट्रीशीटर के साथ लिव इन में साथ रहने का दबाव बनाने लगी। लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने मना कर दिया। युवती को मोबाइल और रुपए दिए हिस्ट्रीशीटर ने दो मोबाइल और कई बार रुपए भी युवती को दिए। दोनों के बीच बात बिगड़ने पर युवती ने चौहाबो थाने में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। युवती की ओर से दर्ज करवाए गए मामले को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। मामले में हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट में बयान बदलने के बदले उससे 7 लाख रुपए लेने का भी आरोप लगाया है। अब इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज होने के बाद नागौरी गेट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version