उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि आरोपी भीम सिंह देवड़ा पिता सरदार सिंह देवड़ा निवासी सेठ जी की कुण्डाल और भेरूसिंह राणावत पिता जगदीश सिंह निवासी सविना हाल बिचलवास सेठ जी की कुण्डाल को गिरफ्तार किया है। भीम सिंह के खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास और लूट के कुल 7 मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं, भेरूसिंह के राणावत के खिलाफ मारपीट और लूट के 2 मामले दर्ज हैं। 6 से 8 आरोपियों ने मिलकर किया था हमला
थानाधिकारी ने बताया कि 11 जून 2025 को प्रार्थी हिस्ट्रीशीटर गिरधारी गुर्जर अकेला बाइक पर सुरफलाया से अपने घर आ रहा था। रात करीब 1 बजे हाईवे पर पण्डोरा होटल के पास कुण्डाल सर्विस रोड पर पहुंचा। तभी वहां पर भेरूसिंह, भगवत सिंह और भीम सिंह स्कूटी व बाइक लेकर आए। इनके साथ 4 से 5 अन्य लोग भी थे। भगवत सिंह व भीम सिंह ने प्रार्थी पर धारदार हथियार और लाठियों से प्रार्थी के साथ मारपीट की। जिससे प्रार्थी गिरधारी गुर्जर के लिए सिर, हाथ, पैर पर चोट लगी और खून बहने लगा। आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में आरोपी गजेन्द्र वैरागी उर्फ गज्जू को पूर्व में 25 जून को गिरफ्तार किया था। जिससे घटना में उपयोग ली गई कार बरामद की थी।