new project 741696866301 1725647393

हुंडई एक्सटर के दो नए वेरिएंट एस प्लस (एएमटी) और एस(ओ) प्लस (एमटी) लॉन्च हुए हैं। इन वेरिएंट्स के आने से अब एक्सटर सनरूफ मॉडल की कीमत पहले से 46,000 रुपए तक कम हो गई है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 10.15 लाख रुपए तक जाती है। हुंडई के अनुसार, सब 4-मीटर मिनी SUV सेगमेंट में ये भारत की सबसे सस्ती और पहली कार है, जिसके सभी वैरिएंट्स में 6 एयर बैग दिए गए हैं। इसका मुकाबला मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी कारों से है।

By

Leave a Reply

You missed