dfbdfbdfb1725709227 1738924437 DB3l1F

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी से ओपन हो रहा है। यह IPO 14 फरवरी को क्लोज होगा। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 12.36 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है। यह भारत के IT सर्विसेज और एंटरप्राइज टेक सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। अभी तक भारतीय IT सेक्टर में सबसे बड़ा 4,713 करोड़ रुपए का IPO साल 2002 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS का रहा था। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। 19 फरवरी को कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग होगी कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹674-₹708 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। हेक्सावेयर के शेयरों का अलॉटमेंट 17 फरवरी को होगा। BSE और NSE दोनों पर 19 फरवरी को शेयर्स की लिस्टिंग होगी। प्रमोटर की कंपनी में 95.03% हिस्सेदारी कंपनी की प्रमोटर सीए मैग्नम होल्डिंग्स (कार्लाइल ग्रुप) हैं। प्रमोटर्स की कंपनी में 95.03% हिस्सेदारी है। हेक्सावेयर का मालिकाना हक अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल के पास है। कार्लाइल ने 2021 में बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (अब EQT) से लगभग 3 बिलियन डॉलर में हेक्सावेयर टेक्नोलोजीज को खरीदा था। रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 21 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹708 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको ₹14,868 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 273 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। जिसके लिए इनवेस्टर्स को मैक्सिमम ₹1,93,284 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व इश्यू का करीब 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और लगभग 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। इस इश्यू का रजिस्ट्रार है केफिन टेक्नोलॉजीज कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड -हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी की 22 साल बाद घरेलू शेयर बाजारों में वापसी हो रही कंपनी की 22 साल के बाद घरेलू शेयर बाजारों में वापसी हो रही है। NSE डेटा के अनुसार, कंपनी पहली बार 14 जून 2002 में लिस्ट हुई थी। पहले प्रमोटर बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया ने 2020 में इसे डीलिस्ट कर दिया था। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड क्या काम करती है? हेक्सावेयर टेक्नोलोजीज एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी और बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज कंपनी है। इसके दुनिया भर में 19 से ज्यादा देशों में 61 ऑफिस हैं। कंपनी की वर्कफोर्स 31,000 एम्प्लॉइज की है और इसके 370 से ज्यादा क्लाइंट्स हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, हेक्सावेयर ने सालाना 1.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया है। कंपनी का कोर आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) है। बिजनेस को 6 ऑपरेटिंग सेगमेंट्स के जरिए मैनेज करती है कंपनी हेक्सावेयर अपने बिजनेस को 6 ऑपरेटिंग सेगमेंट्स के जरिए मैनेज करती है, जो उन इंडस्ट्रीज पर बेस्ड हैं, जिन्हें कंपनी सर्विसेज देती है। ये इंडस्ट्रीज- फाइनेंशियल सर्विसज, हेल्थकेयर और इंश्योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर, हाई-टेक और प्रोफेशनल सर्विसेज, बैंकिंग, ट्रैवल और ट्रांसपोर्टेशन है। कंपनी की पेशकशों में 5 ब्रॉड सर्विसेज भी शामिल कंपनी की पेशकशों में 5 ब्रॉड सर्विसेज भी शामिल हैं-डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन, सिक्योर एंड रन, डेटा और AI, ऑप्टिमाइज और क्लाउड सर्विसेज। ये सभी कंपनी की पेशकशों का बेस है।

By

Leave a Reply