11 1745518846 IV4TwR

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन का पहला मैच जीत लिया। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 1 ही रन खर्च किया, उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया। हेजलवुड ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। शुक्रवार को बेंगलुरु में RR ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। RCB ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 49 और ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए। संदीप शर्मा को 2 विकेट मिले। बेंगलुरु से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई। क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच नई गेंद से बॉलिंग करने आए जोश हेजलवुड ने पहले ओवर में 12 रन खर्च कर दिए। उन्हें अपने दूसरे ओवर में भी 14 रन पड़ गए, लेकिन उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया। डेथ में फिर हेजलवुड ने ही 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए और RCB को मैच जिताया। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच राजस्थान से ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। यशस्वी ने 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 19 गेंद पर 49 रन बनाए। वे पावरप्ले में आउट हुए। उनके बाद राजस्थान की बैटिंग बिखर गई। 4. टर्निंग पॉइंट राजस्थान को 3 ओवर में 40 रन चाहिए थे। यहां RCB से भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन खर्च कर दिए। 12 गेंद पर 18 रन की ही जरूरत थी। यहां जोश हेजलवुड ने ध्रुव जुरेल और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 1 ही रन खर्च किया और आखिरी ओवर के लिए 17 रन बचा लिए। हेजलवुड का 19वां ओवर ही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। 5. कोहली दूसरे टॉप स्कोरर बने गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 417 रन हैं। विराट कोहली 392 रन के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा और RCB के जोश हेजलवुड 16-16 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। RCB ने छठा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। राजस्थान 8वें नंबर पर ही है।

By

Leave a Reply