whatsapp image 2025 01 23 at 200231ed8184cc 1737645982 zHvH3l

अमर शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस पर शहर आज उदयपुर में कई कार्यक्रम हुए। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान देश भक्ति गीतों के बीच कार्यक्रम हुए। शहर के प्रताप नगर स्थित संत वासुराम मंदिर में संत वासुराम मंदिर एवं भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास द्वारा बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुमति रंगवानी ने बताया कि इस दौरान जूनियर वर्ग के लिए भारत माता एवं शहीद हेमू कालानी के चित्र पर रंग भरो प्रतियोगिता और सीनियर वर्ग के लिए हेमू कॉलोनी पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम संचालिका वैशाली मोटवानी एवं कंचन रंगवानी ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुई। हेमू कालानी चित्र रंग भरो प्रतियोगिता में करीब 40 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। विजेता क्रमश तनिका राजपाल, दिव्यानी थावानी और आर्यन उधानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में नीतू पुरुस्वानी, गंगा देवी और नंदिनी छतवानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। निर्णायक मंडल में ज्योत्सना जैन एवं अलीशा आहूजा थे। मंदिर के गुरुजी साधूराम ने बच्चों एवं मातृशक्ति को आशीर्वचन दिया और हेमू कालानी के जीवनी पर प्रकाश डाला। सिंधु सभा के संभाग प्रभारी प्रकाश फुलानी, सुनीता सिंघवी, गुंजन खेड़िया, गंगा देवी, धनवंती खुराना, ज्योति पुरुस्वानी, रिया कृपलानी, हरलीन आहूजा, रेणुका थावानी आदि मौजूद थी।

By

Leave a Reply