whatsappvideo2024 07 11at113314e660e6db ezgifcom r 1720689554 9MlsBb

जोधपुर के सालावास क्षेत्र में संचालित होने वाली एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग का धुंआ उठता देखने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इधर, आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड व विवेक विहार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 8 से ज्यादा फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। लेकिन, फैक्ट्री में पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। 8 फायर ब्रिगेड बुलाने पड़ी जानकारी के अनुसार, सालावास स्टेशन रोड पर एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री संचालित होती है। गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और धुआं उठने लगा। अंदर काफी मात्रा में लकड़ी व सामान पड़ा था। ऐसे में कुछ ही देर में आग सामान में फैल गई और आगे से आगे बढ़ते हुए पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। आग की सूचना के बाद करीब 8 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। दोपहर 2 बजे के करीब इस आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि अभी भी फैक्ट्री में सामान निकालने के दौरान जलती लकड़ियों से आग धधक रही है। जिसे अभी बुझाया जा रहा है। इस आग में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए के सामान जल चुका है।

By

Leave a Reply