Site icon Raj Daily News

हैदराबाद पुलिस ने नागौर के चार ड्रग्स तस्कर पकड़े

नागौर| हैदराबाद के शमशाबाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शनिवार को नागौर के चार ड्रग्स तस्करों को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त हेरोइन (ओपिओइड ड्रग) की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 7 करोड़ रुपए हैं। टीम ने कार्रवाई के दौरान तस्करों के पास से चार मोबाइल फोन भी मिले हैं। शमशाबाद पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने बताया कि एसओटी व माधापुर पुलिस ने तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो के सहयोग से राजस्थान के नागौर शहर के राठौड़ी कुआं निवासी नेमीचंद भाटी, त्यागी मार्केट बैक साइड निवासी नरपत सिंह तथा नागौर, हाल हैदराबाद निवासी अजय सिंह उर्फ लालू व उनके दोस्त पाली निवासी हरीश सिरवी को गिरफ्तार किया है। नेमीचंद भाटी व नरपत सिंह दोनों 250-250 ग्राम के चार प्लास्टिक पैकेट में पैक एक किलो हेरोइन मिठाई के डिब्बों में छिपाकर हैदराबाद लेकर आए थे। हैदराबाद में रहने वाले बहनोई अजय सिंह ने अपने साले नेमीचंद को कहा था कि आप हेरोइन ले आओ, यहां ग्राहक ढूंढ़कर आपको अच्छी कीमत दिला दूंगा। ऐसे में ड्रग्स तस्कर नेमीचंद व नरपत दोनों एक बैग में प्रतिबंधित पदार्थ लेकर निजी बस से हैदराबाद पहुंच गए थे। यहां वो सहयोग कर्ता अजय सिंह व उनके दोस्त हरीश सिरवी से मिले। यहां चारों मिलकर जब हेरोइन की सप्लाई देने के लिए जा रहे थे।

Exit mobile version