Site icon Raj Daily News

होटल की छत पर एक्सरसाइज करते दिखे कार्तिक आर्यन:मुंबई से अपनी कार मंगवाई, नवलगढ़ में खुद चलाकर शूटिंग के लिए पहुंचे

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग के लिए नवलगढ़ (झुंझुनूं) में हैं। यहां की ऐतिहासिक हवेलियों में इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के सीन फिल्माए जा रहे हैं। इस दौरान कार्तिक एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने अपने ट्रैवल के लिए मुंबई से खुद की गाड़ी मंगवाई है। इसे वे खुद ही ड्राइव कर रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर होटल की छत पर बारिश में भीगते हुए एक्सरसाइज करने का वीडियो भी शेयर किया है। कार्तिक शुक्रवार शाम को मुंबई से फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे थे। जयपुर से नवलगढ़ तक का सफर पर्सनल गाड़ी से तय किया। इस दौरान ड्राइवर साथ रहा। नवलगढ़ पहुंचने के बाद होटल से शूटिंग लोकेशन तक कार्तिक खुद कार ड्राइव करते दिखे। हवेली से आते-जाते दिखे कार्तिक
कार्तिक आर्यन न केवल नवलगढ़ (झुंझुनूं) में शूटिंग कर रहे हैं, बल्कि शहर की संस्कृति और मौसम का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वे बारिश के बीच एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में वे हवेली से निकलते हुए कैमरे में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म का जयपुर और नवलगढ़ में लगभग एक महीने का शूटिंग शेड्यूल है। नवलगढ़ की पारंपरिक हवेलियों, गलियों और मानसूनी माहौल में हो रही शूटिंग को देखने के लिए स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे भी दिखेंगी
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग का पहला फेज यूरोप के खूबसूरत देश क्रोएशिया में पूरा किया जा चुका है। स्प्लिट, विस, हवार, ब्राक, डबरोवनिक और जाग्रेब जैसे शानदार लोकेशंस पर शूटिंग के बाद अब निर्देशक समीर विद्वांस जयपुर की विरासत से सजी लोकेशंस को कार्तिक और अनन्या के साथ कैमरे में कैद करेंगे।

Exit mobile version