whatsappvideo2025 03 14at22822pm ezgifcom resize 1741942960 lB7Cwq

राजस्थान समेत पूरे देश में इस बार होली और रमज़ान के पाक महीने का जुम्मा एक ही दिन पड़ा, जिससे पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही सख्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर रखे थे। अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में रमज़ान के दूसरे जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए देशभर से जायरीन पहुंचे। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए थे। होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने के कारण अजमेर दरगाह में हजारों की संख्या में जायरीन पहुंचे। दरगाह शरीफ में नमाज के दौरान विशेष व्यवस्थाएं की गई। जिससे भीड़ को सही तरीके से नियंत्रित किया जा सके। रमज़ान के महीने में जुम्मे की नमाज का खास महत्व होता है और इस मौके पर देश के कोने-कोने से लोग अजमेर शरीफ हाजिरी देने आते हैं। इस साल होली और जुम्मे के एक साथ पड़ने से भीड़ और भी ज्यादा बढ़ गई थी। होली के त्यौहार के साथ-साथ रमज़ान के जुम्मे को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति न बने। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की गई और ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़ पर कड़ी नजर रखी गई। (फोटो-वीडियो-नजीर कादरी)

By

Leave a Reply