हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत दो केएनजे आबादी, आईटीआई बस्ती के एक घर में होली के दिन चल रहे कार्यक्रम के दौरान धारदार हथियारों व डंडों से लैस होकर घर में घुसे कुछ लोगों ने पूरे परिवार व कार्यक्रम में आए रिश्तेदारों पर हमला कर दिया। इनके साथ मारपीट की और रुपए छीन लिए। ईंट-पत्थर फेंककर तोडफ़ोड़ की। आस-पड़ोस के लोगों के आने पर हमलावर भाग गए। हमले में दो जने घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में आठ नामजद व 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार अंगूरी देवी (62) पत्नी कृष्ण ओड निवासी वार्ड छह, आईटीआई बस्ती, ग्राम पंचायत दो केएनजे आबादी ने अपने लड़के राजू (34) के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि 14 मार्च को उसके घर में होली के त्योहार पर कार्यक्रम रखा हुआ था। कार्यक्रम में उसके रिश्तेदार आए हुए थे। अपराह्न करीब 3.15 बजे किशन पुत्र मुंशी, सोनू पुत्र किशन, मोनू पुत्र किशन निवासी करतारपुरा, किशन का साला मंगल, बिट्टू निवासी सेक्टर नम्बर 12, जंक्शन, अरुण पुत्र रोहताश निवासी करतारपुरा, महेन्द्र पुत्र बिट्टू, बजरंग पुत्र बिट्टू ओड निवासी आईटीआई बस्ती एवं 10-15 अन्य व्यक्ति डंडे, कुल्हाड़ी, लोहे की गरारी सहित धारधार हथियार लेकर आए और उसके घर में घुस गए। उसके पूरे परिवार एवं रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट करने लगे। उसके हाथ पर डंडे से, बेटे सुभाष के पैर पर डंडे से, भतीजे सुखदेव के पैरों, हाथ, बक्खी पर डंडों से, बेटे राजू के पेट पर ईंट से, जवाई साजन के मुंह, आंख के पास एवं पैरों पर डंडों से, बेटे राकेश के हाथ की अंगुली एवं मोड़े पर डंडों एवं ईंटों से वार कर चोट मारी। पोते विक्की के हाथ एवं नाक पर डंडे से एवं लोहे की गरारी से वार कर चोटें मारी। धमकी देने लगे कि एक-एक को जान से मारेंगे। इन लोगों ने उसके घर में ईंट-पत्थर फेंके। मोटर साइकिल तोडफ़ोड़ कर दी। मौके पर मोहल्ले वाले आ गए एवं बीच-बचाव किया तो यह लोग मारपीट कर उसके जवाई साजन से 15 हजार रुपए की नकदी एवं बेटे सुभाष से 20 हजार रुपए की नकदी छीनकर आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। उसके जवाई साजन एवं बेटे राकेश के गंभीर चोटें लगने से उन्हें टाउन के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों का इलाज चल रहा है। अंगूरी देवी के अनुसार हमलावर बदमाश प्रवृत्ति के हैं जो आइंदा भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना कर सकते हैं। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई खेमराज के सुपुर्द की है।