img 20250313 wa0010 1741856284

जोधपुर के शोभावतों की ढाणी स्थित महफिल ए जोशी स्टूडियो प्रांगण में इस बार होली को लेकर म्यूजिकल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। 17 मार्च सोमवार की शाम 5 बजे से होने वाले कार्यक्रम में जोधपुर संभाग के प्रसिद्ध कलाकार कला का प्रदर्शन करेंगे। 15 सालों से हो रहा आयोजन कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए अरविंद जोशी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार होली के मौके पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें जोधपुर के प्रसिद्ध कलाकार एक साथ अपनी संगीत कला को प्रस्तुत करते हैं। इस वर्ष जोधपुर के तत्व अनप्लग्ड, सफरनामा, द ब्ल्यू बालम, कोल्ड स्वेट मिडनाइट, परवान जैसे मशहूर बैंड्स एवं राजस्थान के प्रसिद्ध वॉयलनिस्ट केशव पंवार, सेक्सोफोन पर अनिल आसोपा अपना सोलो प्रस्तुत करेंगे। देवयानी मुथा हाल ही में रिलीज हुए अपने सुपरहिट ओरिजिनल गाने प्रस्तुत करेंगी, कर्नाटक म्यूजिक एवं वेस्टर्न का मिला जुला रूप अभिषेक परिहार सुनाएंगे, जोधपुर राजस्थान के प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मुकेश पुरोहित अपनी गजलों एवं क्लासिकल फाग से समा बांधेंगे। साथ ही भारत वर्ष में अपनी पहचान बना चुके क्लासिकल सिंगर अजय पुरोहित भी प्रस्तुति देंगे। पिछले 25 वर्षों से बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री में रिदम बजा रहे दिलीप अपना सोलो रिदम शो प्रस्तुत करेंगे। युवा गायक भी हिस्सा लेंगे इस वर्ष पहली बार युवा गायक कबीर जोशी एवं चिन्मय रामदेव भी जोधपुर के बड़े बड़े कलाकारों की बीच अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का संचालन जाने माने फिल्म अभिनेता शैलेन्द्र व्यास करेंगे। आयोजक अविनाश पुरोहित ने बताया इन चुनिंदा कलाकारों के अतिरिक्त जोधपुर संगीत से जुड़े सभी कलाकार एवं संगीत प्रेमी एक साथ होंगे। जिसमें 60 कलाकार हिस्सा लेंगे। उषा जोशी ने बताया कि 2007 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। पहले भजन के रूप में इस फेस्टिवल को चलाया जाता था। अब इसे होली गायन के तौर पर आयोजित किया जाता है। ये आयोजन अपने आप में कलाकारों के मिलन का प्रतीक हैं पूरे वर्ष में एक बार सभी कलाओं से जुड़े कलाकार एक साथ एक जगह इकट्ठा होते हैं। इस कार्यक्रम के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

By

Leave a Reply