अजमेर में होली के त्योहार को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। अतिरिक्त कलेक्टर गजेंद्र सिंह और एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान 3 सीओ और विभिन्न थानों के थाना अधिकारी सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी शामिल रहा। अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर होली के त्यौहार को देखते हुए जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहरवासी शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मना सकें, इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। अतिरिक्त कलेक्टर गजेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में बुधवार को शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी थानों के थानाधिकारी सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी शामिल हुआ। एसपी वंदिता राणा ने कहा- सभी शहरवासियों से अपील है कि सेफ्टी और शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाया जाए। युवा लोग शराब पीकर वाहन न चलाएं या उत्पाद नहीं मचाए। अगर कहीं भी माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।