Site icon Raj Daily News

होली को लेकर अजमेर पुलिस अलर्ट:रिसॉर्ट और होटल्स में किया सर्च, सीसीटीवी और रजिस्टर चेक किए, संचालकों को किया पाबंद

होली के त्योहार को लेकर अजमेर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होटल और रिसॉर्ट में पुलिस की और से निगरानी रखी जा रही है। गंज थाना पुलिस की ओर से भी गुरुवार को थाना क्षेत्र में संचालित रिसॉर्ट और होटल को सर्च किया गया। इस दौरान सभी संचालकों को बिना परमिशन कोई भी पार्टी या अन्य गतिविधि संचालित नहीं करने के लिए पाबंद किया है। गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है। गुरुवार को थाना क्षेत्र के खरेखड़ी रोड पर संचालित रिसॉर्ट और होटल्स पर डॉबीज देकर सर्च किया गया है। इस दौरान होली पर कोई न्यूसेंस या बिना परमिशन पार्टी नहीं करने के लिए संचालकों को पाबंद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके साथ ही रिसॉर्ट और होटल के सीसीटीवी भी चेक करने के साथ रजिस्टर भी चेक किए गए हैं। बिना एंट्री के किसी को भी नहीं रुकवाने के लिए पाबंद किया है। अगर कहीं भी अवैध गतिविधि संचालित होती पाई गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेव पार्टी को लेकर पुलिस अलर्ट बता दे की पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होली का त्यौहार मनाया जाता है। देश-विदेश से कई टूरिस्ट पहुंचते हैं। इस दौरान कई रिसॉर्ट और होटल में रेव पार्टी का आयोजन ना हो इसे लेकर पुलिस अलर्ट पर है। वही पुष्कर की कपड़ा फाड़ होली को लेकर भी पुलिस अलर्ट पर है।

Exit mobile version