होली के पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी बीच रेलवे ने बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन मार्च महीने में 2 ट्रिप करेगी। ट्रेन सीकर के रास्ते होकर चलेगी जिसका सीकर स्टेशन पर ठहराव भी होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04723,बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 15 मार्च से 22 मार्च तक बीकानेर से शनिवार सुबह 5:30 बजे रवाना होकर 9:55 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी। यह 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 10 बजे रवाना होगी जो सोमवार सुबह 3:40 पर गुवाहाटी स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04724, गुवाहाटी-बीकानेर ट्रेन 17 मार्च से 24 मार्च तक गुवाहाटी से सोमवार को रात 8:30 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 11:15 बजे सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का ठहराव के बाद ट्रेन 11:20 पर आगे के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकोनॉमी,10 सेकंड स्लीपर,4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार और 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।