whatsapp image 2025 03 17 at 63308 pm 1742267173 OHPyUa

बाड़मेर जिले की रीको पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस मामलों के वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड बीते 5 साल से फरारी काट रहा था। आरोपी 20 हजार रुपए का इनामी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार साल नवंबर 2024 और जनवरी 2025 में अलग-अलग मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए जब्त किए थे। इन मामलों में वांटेड आरोपी महेंद्र कुमार पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। एसपी बाड़मेर ने दो मामलों में अलग-अलग 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीमें सूचना व तकनीकी मदद से लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महेंद्र होली पर्व पर अपने घर पर आया हुआ है। रीको थाने की टीम ने घर पर दबिश दी। आरोपी को भनक लगने पर घर से भागने लगा, पुलिस ने पीछा करके आरोपी को डिटेन किया। रीको थानाधिकारी मनोज सामरिया ने बताया- एसपी नरेंद्र सिंह मीना के नेतृत्व में वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने 5 माह से फरार और थाने के टॉप-10 आरोपी महेंद्र कुमार पुत्र अजमलराम निवासी कुड़ला को गिरफ्तार किया है। इस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल निंबाराम और पीराराम की अहम भूमिका रहेगी।

By

Leave a Reply