झुंझुनूं | होली के पर्व पर बिजली सप्लाई सुचारू रखने के लिए डिस्कॉम की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। शहर में 24 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी एफआरटी टीमों के साथ कॉर्डिनेट कर बिजली सप्लाई को सुचारू रखने के लिए दिनरात काम करेंगे। बिजली सप्लाई संबंधी शिकायतों के लिए शहर में तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। शहर में बिजली संबंधी शिकायत के गांधी चौक में 9460134538, हाउसिंग बोर्ड 9460134514 व मोदी रोड जीएसएस कंट्रोल रूम 9460134897 नंबर पर फोन करके सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर एसई कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है। यह होली पर दो दिन तक 24 घंटे कार्य करेंगा। इस कंट्रोल रुम के फोन नंबर 01592-232790 है।