img 20250315 wa0067 1742029408 P1H7Dv

खमेरा थाना क्षेत्र के डुंगरिया में धुलंडी के दिन यादव समाज के लोगों पर हमला हुआ। आरोप है कि अन्य समाज के लोगों ने जातिसूचक शब्द कहे, गाली-गलौच की और मारपीट की। इस हमले में यादव समाज के 8-10 लोग घायल हुए। सभी का इलाज घाटोल CHC में कराया गया। यादव समाज के लोगों का कहना है कि वे धुलंडी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मना रहे थे। तभी गायरी, पटेल, कलाल, पंचाल, प्रजापत, गोस्वामी और मुस्लिम समाज के कुछ लोग मोहल्ले में आए। उन्होंने जातिसूचक शब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं पर भी अभद्र टिप्पणी की गई। पीड़ित समाज ने प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो चक्का जाम और आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में शांति लाल, पूंजी लाल, रायचंद, राजकुमार, नारायण, सुरेश समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

By

Leave a Reply