Site icon Raj Daily News

होली पर 1300 जवान संभालेंगे सुरक्षा जिम्मा, आरएसी की दो कंपनियां बुलाई

झुंझुनूं | होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। 1300 जवानों को तैनात किया जाएगा। इसमें 600 जवान नवलगढ़ में तैनात रहेंगे। आरएसी की दो कंपनियां बुलाई गई है। जयपुर रेंज से जाब्ता बुलाया गया है। एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि जिले में हर हाल में कानून व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले के जवानों के साथ ही आरएसी की दो कंपनियां व जयपुर रेंज से जाब्ता बुलाया गया है। जिले में 250 होमगार्ड जवान भी तैनात किए जाएंगे। इस बार नवलगढ़ पर विशेष फोकस रखा गया है। यहां 600 जवानों को तैनात किया गया। पुलिस जवान नवलगढ़ पहुंचने शुरू हो गए हैं। यहां तीन एएसपी जिसमें देवेंद्र सिंह राजावत, फूलचंद मीणा व सीकर से नीरज पाठक तैनात रहेंगे। छह डीएसपी लगाए गए हैं। कई जगह सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से शहर में दो दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम िकए गए है। कोतवाल नारायण सिंह कविया ने बताया कि शहर के गांधी चौक, गुढ़ा मोड़, मंडावा मोड़, पीरु सिंह सर्किल समेत 200 पोइंट बनाए गए है। शहर में कोतवाली, पुलिस लाइन, आरएसी, होमगार्ड के 300 जवान तैनात किए जाएंगे। इनमें कुछ स्थानों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। दिनरात गश्त की जाएगी।

Exit mobile version