कोटा शहर के नयापुरा मैं स्थित उम्मेद क्लब में कोटा के प्रबुद्धजनों का होली मिलन समारोह हुआ। यहां सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। महिलाओं और बच्चों को कई तरह के खेल खिलाए गए। कोटा ग्रामीण शहर एसपी सुजीत शंकर, शहर एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, जिला प्रशासन से एसडीएम, एडीएम, कई अधिकारी रहे मौजूद जिन्होंने होली मिलन समारोह पर गुलाल लगाकर बधाई दी। लोकेंद्र सिंह राजावत ने बताया- उम्मेद क्लब की ओर से होली मिलन समारोह आयोजन किया गया। होली का त्योहार शहरवासी पूरे उत्सव से मनाए और उनके जीवन में रंग आए। शहर भर के प्रबुद्धजन एक जगह अपने परिवार के साथ एकत्रित हुए है। प्रशासनिक अधिकारी भी यहां पहुंचे और कोटा शहर के प्रबुद्धजनों के साथ होली मिलन समारोह मनाया। सभी लोगों ने फूलों से होली खेली और जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाएं। महिलाओं ने होली के गानों पर डांस किया। इसमें शहर के गणमान्य, तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली के गीत गाए और मस्ती में ठुमके भी लगाए।
होली मिलन समारोह में प्रबुद्धजनों का सम्मान:गुलाल से तिलक लगाकर फूलों से खेली होली, गीत गाकर किया डांस
