whatsapp image 2025 07 06 at 80715 pm 1751860764 FWtf3C

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बीती रात बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक पिकअप और उसमें भरा 1 करोड़ रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त किया। साथ ही एक पिस्टल और 4 कारतूस भी जब्त किए हैं। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने देबारी टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक पिकअप गाडी आती हुई नजर आई। पिकअप का ड्राइवर पुलिस टीम को देखकर देबारी, मेघवालों की घाटी की तरफ पिकअप को तेजगति से भगाने लगा। इस पर पुलिस ने उनका पीछा करते हुए पकड़ने की कोशिश की। ऐसे में आरोपी ड्राइवर और उसका साथी पिकअप को मेघवालों की घाटी के पास रोड़ पर ही छोड़ गए और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपियों को रात को पहाड़ियों पर तलाश गया लेकिन वे नहीं मिले। बाद में पिकअप को चैक किया तो उसमें खलासी वाली सीट पर एक पिस्टल पड़ी मिली। जिसमें 4 जिंदा कारतूस मिले। 68 प्लास्टिक के कट्टों में 1395 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया। जिसकी बाजार कीमत 1 करोड़ रुपए है। पिकअप सहित डोडा चूरा और पिस्टल मय कारतूस को जब्त किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें जंगलों और पहाड़ियों में आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांच जारी है। ये पता लगाया जा रहा है कि अवैध डोडा चूरा कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।

Leave a Reply