1001089853 1748517721 thlsK7

श्रीगंगानगर जिले में नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत चूनावढ़ पुलिस और एसओजी नारकोटिक्स चौकी की टीम ने 1 किलो 505 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि चूनावढ़ थाना अधिकारी मलकीयत सिंह अपनी टीम के साथ गांव 22 जीजी के पास सड़क पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद स्विफ्ट कार आती दिखी। पुलिस को देख कार सवार भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर कार को रोका। तलाशी में कार से एक किलो 505 ग्राम अफीम मिली। तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र लाधूराम निवासी बरूडी, बाडमेर, मांगीलाल पुत्र देवाराम निवासी मालवा नगर, जालोर और बाबूलाल पुत्र भगवानाराम निवासी बोलो का डेर, बाडमेर बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली। कार्रवाई में थाना चूनावढ़ के उप निरीक्षक मलकीयत सिंह, हेड कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल श्रवण, अंबालाल, सीताराम, सुखदेव, पवन, रणसिंह शामिल रहे। एसओजी नारकोटिक्स चौकी से हेड कांस्टेबल गणेश सिंह और कांस्टेबल पवन कुमार की इस कारवाई में विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच थाना हिंदूमलकोट के थानाधिकारी गुरमेल सिंह को सौंपी गयी है।

Leave a Reply

You missed