Site icon Raj Daily News

1.25 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार:तस्करी प्रयुक्त वाहन बाइक को किया जब्त, करड़ा थाना की पुलिस ने की कार्यवाही

करड़ा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोक कर तलाशी ली जिसमें उनके कब्जे से 1.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की। उसके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया। करड़ा थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि 3 जुलाई को करड़ा थाना के सरहद अरणाय गोचर भूमि से गांव अरणाय जाने वाले रास्ते पर दो युवक बाइक पर खड़े थे। जिस पर निगरानी रखने पर संदिग्ध गतिविधि लगने पुलिस टीम ने दो युवकों की तलाशी ली। जिस पर उसके कब्जे से 1.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया। जिस पर पुलिस ने करड़ा थाना क्षेत्र के अरणाय गांव निवासी (विक्रेता) किशनलाल(38) पुत्र हरिंगाराम विश्नोई व खरीददार अशोक कुमार(28) पुत्र किशनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक बाइक को भी जब्त किया। और दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच जसवंतपुरा थानाधिकारी गुमानसिंह को दी गई। जिसके द्वारा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के सम्बध में पूछताछ की जा रही हैं। कार्यवाही पुलिस टीम थानाधिकारी कमलेश कॉस्टेबल हनुमानाराम, लादुराम, सोहनकुमार ,कृष्णकुमार, प्रियंका व पूनमाराम रहे।

Exit mobile version