Site icon Raj Daily News

1.39 लाख रुपए के जाली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार:मेलों में करता था खर्च; आनंदपुरी थाना पुलिस की कार्रवाई

img 20250318 wa0087 1742308934 jKd5UG

जिले के आनंदपुरी थाना पुलिस ने जाली नोटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 1 लाख 39 हजार 300 रुपए के जाली नोट बरामद किए और आरोपी धूलियागढ़ निवासी 40 साल के महेश कटारा को गिरफ्तार किया है। सीआई कपिल पाटीदार ने कहा कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला द्वारा चलाए जा रहे सम्पति संबंधी अपराधों का खुलासा एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सीआई ने बताया कि मंगलवार को दिन में मुखबिर से सूचना मिली थी कि महेश पुत्र कानिया कटारा आनन्दपुरी सर्कल में आयोजित मेलों और आदिवासी समाज के नोतरों में जाली नोटों का प्रयोग करता है। उसके घर की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में जाली नोट मिल सकते है। इस सूचना पर तत्काल ही टीम बनाकर महेश के घर पर दबिश दी गई तो महेश घर पर उपस्थित मिला, जिसको मौके पर जाली नोटों के बारे पूछताछ की गई तो टालमटोल करने लगा। इस पर महेश को समझाइश कर पूछताछ की गई तो महेश ने उसके घर के अंदर ड्रम में जाली नोट होना बताया। महेश के बताए अनुसार घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में जाली नोट मिले, जिनकी गिनती की गई तो 500-500 रुपए के कुल 252 नोट, 200-200 रुपए के कुल 11 नोट व 100-100 रुपए के कुल 111 नोट जो कुल 139300 रुपए के जाली नोट पाए गए। उक्त जाली नोट की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर बरामद किया। इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी से नकली नोटों के गिरोह व नकली नोट छापने में प्रयुक्त सामग्री के बारे जांच की जा रही है।

Exit mobile version