उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर 1.80 लाख की फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने नौकरी के लिए आवेदन करने को 7 हजार रुपए लिए थे। वह नहीं लौटा पाया तो बदमाशों ने उसका किडनैप कर लिया था। चारों आरोपी बांसवाड़ा के माही डेम के पास जंगल में छिपे थे। थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि 28 जून की रात 8 बजे सीकर के पलसाना निवासी राजेन्द्र निठारवाल अपने दोस्त पवन बाजिया के साथ उदयपोल बस स्टैंड जा रहे थे। बस स्टैंड के पीछे रोड पर पहुंचे। जहां कार में बैठै 5-6 बदमाशों ने उन्हें रोका और बाइक की चाबी निकाल ली। दोनों को जबरन कार में बैठाने लगे। राजेन्द्र बचकर निकल गए। लेकिन बदमाश पवन का अपहरण कर ले गए। फिर फोन कर राजेन्द्र से 1.80 लाख की फिरौती मांगी। पैसे नहीं देने पर पवन को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने बांसवाड़ा के भुंगड़ा निवासी सुनील निनामा, संजय, रोशन और बांसवाड़ा के घाटोल निवासी कल्पेश को गिरफ्तार कर लिया। रोशन ने अपने तीन साथियों साथ मिलकर बनाई योजना
पूछताछ में सामने आया कि पवन आयुर्वेदिक दवा कंपनी में काम करता है। इसकी ब्रांच शहर के नाकोड़ा नगर में है। रोशन ने नौकरी को आवेदन करने के लिए पवन को 7 हजार रुपए उधार दिए थे। इसे वह वापस मांग रहा था। लेकिन पवन ने नहीं दिए। इस पर रोशन ने तीन साथियों के साथ मिलकर पवन के अपहरण की योजना बनाई। फिर रैकी करते हुए उसका पीछा किया और अपहरण कर लिया।
