संगम विवि कैंपस में आयोजन भीलवाड़ा | दैनिक भास्कर और संगम यूनिवर्सिटी के सौजन्य से सामाजिक सरोकार के तहत प्रतिभा सम्मान समारोह संगम यूनिवर्सिटी कैंपस में शुक्रवार प्रातः 9.30 बजे से होगा। 12वीं के बच्चों का कार्यक्रम पहले होगा। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से 10वीं के बच्चों का सम्मान समारोह होगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में एक हजार से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। समारोह में जिले के 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। चित्रकूट धाम नगर परिषद से और अजमेर चौराहा से संगम यूनिवर्सिटी तक बस सुविधा रहेगी। कार्यक्रम में भीलवाड़ा डेयरी, ब्रांडेड फैक्ट्री और कैलाश एंटरप्राइजेज सहयोगी हैं। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक संगम यूनिवर्सिटी है। फोटोग्राफी पार्टनर क्रिएटिव कॉटेज हैं।