836b3fd2 1ceb 49c7 9fbe 5a9778d2196e 1743433192582 VT7qyY

भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस समारोह का मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया गया है। सभा के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन ने अन्य पदाधिकारियों के साथ 31 मार्च को मुख्यमंत्री निवास पर जाकर शर्मा को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महावीर जयंती समारोह के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सभा ने महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि मुख्यमंत्री को भगवान महावीर की तस्वीर भेंट की गई । साथ ही क्षमा वाणी समारोह के लिए भूमि आवंटन की पूर्व घोषणा पर शीघ्र कार्यवाही के लिए निवेदन किया। महोत्सव के पहले चरण में 30 मार्च को 29 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। मुख्य समन्वयक प्रदीप जैन और मुख्य संयोजक राजीव पाटनी ने बताया कि दूसरे चरण में 1 से 6 अप्रैल के बीच 22 और रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में एकत्रित रक्त जरूरतमंद मरीजों को दिया जाएगा।रक्तदान शिविर के मुख्य समन्वयक प्रदीप जैन एवं मुख्य संयोजक राजीव पाटनी ने बताया कि द्वितीय चरण में 22 रक्तदान शिविरों का आयोजन 1 अप्रैल से 6 अप्रैल के दौरान किया जाएगा। एकत्रित रक्त को जरुरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। महावीर जयंती समारोह के मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता एवं मुख्य संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भगवान महावीर के 2624 जन्म कल्याणक दिवस (मुख्य जयन्ती दिवस) के दिन गुरुवार 10 अप्रैल को मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो रामलीला मैदान पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी। शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीवन चरित्र को प्रदर्शित करने, उनके सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 24 झांकियों सहित लवाजमा, बैंड बाजा, महिला मंडल, स्कूलों के छात्र-छात्राएं,श्री जी का रथ सहित भजन मंडलिया एवं श्रद्धालु गण नाचते गाते शामिल होगे। शोभायात्रा के लिए भानू छाबड़ा को मुख्य समन्वयक एवं अनिल छाबड़ा को मुख्य संयोजक बनाया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं मंत्री यशकमल अजमेरा के मुताबिक धर्म सभा में जैन संतों के मंगल प्रवचन, झन्डारोहण, स्मारिका का विमोचन सहित कई आयोजन किये जाएगे। सभा के संयुक्त मंत्री आर के जैन एवं कोषाध्यक्ष अमर चन्द दीवान खोराबीसल ने बताया कि भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा महावीर जयंती स्मारिका के 60 वें अंक का प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए यशकमल अजमेरा को प्रबन्ध सम्पादक बनाया गया है।

By

Leave a Reply