प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 लाख रुपए की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में जोधपुर के रहने वाले एक व्यक्ति से 2 किलो 25 ग्राम अफीम बरामद की गई है। छोटीसादड़ी थाना पुलिस को 23 अप्रैल की रात गश्त के दौरान बरखेड़ा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। थाना इंचार्ज निर्भयसिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति रामजानकी मंदिर के पास पीठ पर बैग लटकाए खड़ा था। पुलिस वाहन को देखते ही वह अंधेरे में छिप गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम बुद्धाराम पिता मांगीलाल विश्नोई बताया। वह जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के हमीर नगर फिंच का रहने वाला है। संदिग्ध व्यवहार के कारण जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से अफीम बरामद हुई। थानाधिकारी प्रवीण टांक ने इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी। उनके निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। छोटीसादड़ी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और वृत्ताधिकारी गोपाललाल हिडोनिया के मार्गदर्शन में की गई।
10 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार:2.25 किलो अफीम जब्त, गश्त के दौरान पकड़ा
