64c08077 889c 42a9 a801 345896e3772e1751351505498 1751358246 8H1DJH

बूंदी पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान में एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राधेश्याम गोस्वामी को अजमेर जिले के केकड़ी से पकड़ा। वह पिछले 10 साल से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में की गई। थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में टीम ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी को ब्यावर रोड, केकड़ी से गिरफ्तार किया। आरोपी राधेश्याम गोस्वामी (54) मूल रूप से बूंदी की गुरुनानक कॉलोनी का रहने वाला है। वर्तमान में वह केकड़ी के ब्यावर रोड पर रह रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। झालावाड़ के थाना कोतवाली में भी राधेश्याम के खिलाफ दो मामलों में स्थायी वारंट जारी हैं। पुलिस ने इसकी सूचना झालावाड़ पुलिस को दे दी है। गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक भंवर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र, नेतराम, रामराज और मारीलाल की टीम शामिल थी।

Leave a Reply

You missed