धौलपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बसेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने इनामी जयसिंह उर्फ मच्छर उर्फ तारा को अवैध हथियार और 7 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई को लेकर सब इंस्पेक्टर नोबेल सैनी ने बताया कि भरतपुर जिले की रूपवास थाना पुलिस से सूचना मिली थी कि भरतपुर जिले से आपराधिक मामले में फरार चल रहा 10 हजार रूपए का इनामी जय सिंह उर्फ मच्छर उर्फ तारा निवासी झील अपने गांव से बिना नंबरी बाइक पर बसेड़ी कस्बे की ओर जा रहा हैं। जिसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है। भरतपुर पुलिस के दो कॉन्स्टेबल लगातार आरोपी का पीछा कर रहे थे। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने दौपुरा मोड से झील की तरफ जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर इनामी घबरा गया और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा 315 बोर और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जयसिंह उर्फ मच्छर उर्फ तारा पुत्र प्रतापसिंह, निवासी झील थाना बसेड़ी, जिला धौलपुर के रूप में बताई। जिस पर भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में आपराधिक मुकदमा दर्ज है जिसको लेकर आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।