Site icon Raj Daily News

बिना बैग के स्कूल जाएंगे क्लास 6-8 के स्टूडेंट्स:10 दिनों तक 15 तरह की एक्टिविटीज करेंगे; इनमें बर्ड वॉचिंग, रोबोटिक्स, AI भी शामिल

educare 3 1 1722325299 gr4JMt

देश में क्लास 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स 30 जुलाई से अगले 10 दिनों तक बिना बैग के स्कूल जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय ने 29 जुलाई को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP,2020) की चौथी एनिवर्सरी के मौके पर ये निर्देश दिया है। दरअसल, NEP 2020 में मिडिल क्लास के स्टूडेंट्स के लिए 10 बैगलेस डेज सेलिब्रेट करने का प्रावधान है।

इसका मकसद पढ़ाई को सरल और मजेदार बनाने के साथ लाइफ स्किल्स सीखने पर जोर देना है।

एक्टिविटीज से सिलेबस पूरा करने का दबाव कम होगा
इस दौरान स्टूडेंट्स को स्कूल से बाहर लर्निंग एक्टिविटी के तौर पर एतिहासिक, कल्चरल या टूरिज्म के लिहाज से खास जगहों की शॉर्ट् ट्रिप पर ले जाने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि स्कूल से बाहर ट्रिप या एक्टिविटी से बच्चों पर किताबों से पढ़ने और सिलेबस पूरा करने का दबाव कम होगा।

एक्टिविटीज से करियर के नए ऑप्शन खुलेंगे
स्टूडेंट्स के लिए 10 बैगलेस डेज के लिए नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (NCERT) ने गाइडलाइन जारी कर दी है। ये गाइडलाइन NCERT की वोकेशनल एजुकेशन बॉडी – पंडित सुंदरलाल शर्मा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन ने तैयार की है। 10 दिनों में अलग-अलग एक्टिविटीज के जरिए स्टूडेंट्स नई स्किल सीखेंगे और करियर के लिए ढेरों ऑप्शन पर विचार कर सकेंगे।

Exit mobile version