Site icon Raj Daily News

101 बेटियां बनी पर्यावरण रक्षक:देवगढ में बेटियों ने मंगलगान कर किया पौधारोपण

5 1720875495 nQoDdH

राजसमंद में देवगढ कस्बे की 101 बेटियां पौधारोपण कर पर्यावरण रक्षक बनीं। देवगढ में नगर पालिका मंडल और कॅरियर संस्थान की पहल पर यह नवाचार हुआ। कस्बे में शीतला माता मंदिर परिसर में बेटी और पर्यावरण के भविष्य को बचाने के लिए अनूठी पहल शुरू की। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष शोभा लाल रेगर, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, संस्थान पर्यावरण प्रभारी भूपेन्द्र सिंह परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता पेडवुमन भावना पालीवाल, संस्थान सचिव निलेश पालीवाल द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में माताएं अपनी बेटियों को साथ लेकर आईं और शीतला माता मंदिर में मंगलगान कर पौधों की पूजा अर्चना कर पौधारोपण किया। पर्यावरण प्रभारी भूपेन्द्र सिंह परिहार के अनुसार परिसर में बेटियों के नाम से एक सो एक से अधिक पौधे लगे हैं बेटी और समाज के लिए प्रेरणादायक सन्देश है। कार्यक्रम में मंदिर परिसर में दर्शन करने आये एक नव विवाहित जोड़े ने भी इस पहल को देखकर अपने आने वाले कल के लिए पौधारोपण किया। नगर पालिका अध्यक्ष शोभा लाल रेगर ने कहा की बेटियां समाज सृजन का कारक हैं तो पर्यावरण जीव जगत का आधार इसलिए उन दोनों को बेहद ही संजीदगी से संभालने की जरूरत है। एक पौधा लगाना दस बच्चों के पालन पोषण के समान है। उन्होंने कहा कि एक बिटिया को पढ़ाना एक समाज को शिक्षित करने के समान है। देवगढ़ नगर को हरित बनाने के लिए हम सदैव संकल्पित है। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष भावना पालीवाल ने कहा कि वक्त की जरूरत है कि बेटियों को परी की तरह पाला जाए, उनको बेहतर शिक्षा दी जाए और उनको बेटों के बराबर अधिकार दिया जाए, क्योंकि बेटे तो सिर्फ एक परिवार का आधार होते हैं लेकिन बेटियां दो परिवारों का। कार्यक्रम में आभार संस्थान सचिव निलेश पालीवाल ने व्यक्त करते हुए कहा की हमारा पूरा प्रयास रहेगा की बेटी और पर्यावरण संरक्षण के लिए इसे अभियान पूरे जिले में चलाये जाए। कार्यक्रम का संचालन कॅरियर संस्थान के महेश पालीवाल ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद सहित स्थानीय बालिकाएं व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version