Site icon Raj Daily News

11 लाख के अफीम-गांजा के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार:542 ग्राम अफीम और 16.876 किलो गांजा बरामद, पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी

1003328457 1750082597

डिग्गी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 71 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुलाब टांक के घर से 542 ग्राम अफीम और 16.876 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त मादक पदार्थों की बाजार कीमत करीब 11.15 लाख रुपए आंकी गई है। थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि डिग्गी कस्बे के जाटों के मोहल्ले में गुलाब टांक के घर में अवैध मादक पदार्थ रखा है। पुलिस टीम ने उसके घर दबिश दी। तलाशी में अफीम और गांजा मिला। इस पर आरोपी डिग्गी के जाटों का मोहल्ला गुलाब टांक पुत्र रामचंद्र टांक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इसकी जांच का जिम्मा थानाधिकारी पचेवर को सौंपा गया है। पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है गुलाब टांक का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही है। 2003 में उस पर आईपीसी की धारा 451, 323, 354 के तहत मामला दर्ज हुआ था। 2009 में पीपलू थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशा कहां से लाया गया और कहां सप्लाई करने वाला था।

Exit mobile version