834dff21 2077 47b0 8259 f591bdcd7b731738324402357 1738326799 Zd6RLR

बूंदी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 11 लाख रुपए मूल्य के 58 चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के पर्यवेक्षण में डीसीआरबी शाखा और साइबर पुलिस थाना की टीमों ने यह सफलता हासिल की। पुलिस टीमों ने कई दिनों तक तकनीकी विश्लेषण कर विभिन्न स्थानों से इन मोबाइल फोन को बरामद किया। 31 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए। ये सभी मोबाइल फोन या तो खो गए थे या चोरी हो गए थे, जिनकी शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई गई थीं। एसपी मीणा ने आम जनता से अपील की है कि मोबाइल फोन के खो जाने या चोरी होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने, साइबर थाने या डीसीआरबी शाखा में रिपोर्ट दर्ज करवाएं। साथ ही सीईआईआर पोर्टल पर फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करवाने की प्रक्रिया भी पूरी करें। इस सफल अभियान में साइबर थाना के श्याम सुंदर, कॉन्स्टेबल गिरिराज, अशोक और महावीर की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By

Leave a Reply