विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ विक्रांत मैसी के करियर की सबसे सफल फिल्म बन गई है। ऑडियन्स, क्रिटिक्स से लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों ने फिल्म और विक्रांत मैसी की जमकर तारीफ की। अक्सर इस फिल्म के सीक्वल के बारे में बात होती रहती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत मैसी इस फिल्म के सीक्वल पर बात की। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान विक्रांत मैसी ने ’12वीं फेल’ के सीक्वल की संभावनाओं पर अपनी राय दी। एक्टर ने कहा- ’12वीं फेल’ जैसी फिल्म बनाने को लेकर कई लोगों से फोन आ रहे हैं। लोगों को एक चीज पसंद आती है तो वो ऐसी और फिल्में देखना चाहते हैं। लेकिन मैं खुद को एक ही तरह के किरदार तक सीमित नहीं करना चाहता। विक्रांत मैसी ‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आने वाले हैं। विक्रांत कहते हैं, ‘हसीन दिलरुबा’ की कहानी ऐसे जगह पर छोड़ी गई थी जहां यह देखने की संभावना थी कि इसके बाद उसके जीवन में क्या आता है? लेकिन ’12वीं फेल’ के सीक्वल में क्या होगा? इसके बारे में मैं कुछ नहीं सकता, यह एक सामूहिक निर्णय है जो हम सभी को लेना है।’ बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज शर्मा और मेधा शंकर ने श्रद्धा जोशी का किरदार निभाया है। वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।