whatsapp image 2025 04 09 at 73754 pm 1744207746 o9YXJg

भारत के प्रमुख क्षेत्रीय ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल राजस्थानी फिल्म ‘हुकुम’ का संगीत जोरदार अंदाज में लॉन्च किया। यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया, जहां श्रोताओं को न केवल फिल्म के संगीत की पहली झलक मिली, बल्कि लाइव परफॉर्मेंस के जरिए इसके गहराईपूर्ण सुरों का भी अनुभव हुआ। इंडियन आइडल फेम स्वरूप खान ने मंच पर फिल्म का टाइटल ट्रैक लाइव प्रस्तुत कर समां बांध दिया। ‘ठरकी छोकरो’ (PK) और ‘घूमर’ (पद्मावत) जैसे सुपरहिट गानों से पहचाने जाने वाले स्वरूप खान ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह गीत फिल्म के नायक की संघर्षमयी यात्रा, उसके गुस्से, उद्देश्य और बदले की भावना को बखूबी दर्शाता है। इस गाने के हर सुर में वह दर्द, ताकत और भावना झलकती है जो फिल्म की आत्मा को जीवंत बनाती है। ‘राज दुलारी’ – दिल को छू लेने वाली लोरी दूसरा गीत ‘राज दुलारी’ को भी यहां रिलीज किया गया। जिसे अमरेश सिन्हा ने गाया है, यह एक भावनात्मक लोरी है जो माता-पिता और बच्चों के बीच के निस्वार्थ प्रेम को दर्शाती है। इसे गीतकार हिमांशु किरण शर्मा ने लिखा है। फिल्म का संगीत आदम्य परिहार ने तैयार किया है, जो फिल्म के भावनात्मक और संगीतमय पहलुओं की रीढ़ हैं। उनके साथ हिमांशु किरण शर्मा, कामिल हुसैन और सौरभ हजारे ने मिलकर ऐसा संगीत रचा है जो परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत संगम है। एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर कहानी ‘हुकुम’ की कहानी भेरोगंज के वीरान इलाकों में घूमती है, जहां एक रहस्यमयी व्यक्ति ‘किलर’ अपने अतीत के जख्मों को बदले की आग से बुझाने निकलता है। उसका टारगेट अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह ‘हुकुम’ रहता है। निर्देशक पंकज सिंह तंवर ने इस फिल्म को एक यथार्थवादी लेकिन सिनेमाई दृष्टिकोण से रचा है। पंकज इससे पहले ‘पिता’, ‘रीस’ और राजस्थान की पहली वेब सीरीज ‘सरपंच’ जैसे सराहनीय प्रोजेक्ट्स बना चुके हैं। हर बोली को मंच देना प्राथमिकता STAGE के को-फाउंडर और सीईओ विनय सिंघल ने कहा कि भारत में हजारों बोलियां हैं, लेकिन मुख्यधारा मनोरंजन में सिर्फ कुछ ही को जगह मिलती है। STAGE का उद्देश्य है हर भारतीय बोली को उसका मंच देना। ‘हुकुम’ उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। एक कहानी जो स्थानीय बोली में, स्थानीय संवेदना के साथ कही गई है। जब कहानियां अपनी भाषा में कही जाती हैं, तब वे सीधे दिलों से जुड़ती हैं। संदीप शर्मा निभा रहे हैं मुख्य भूमिका फिल्म में संदीप शर्मा ने ‘महेंद्र’ की भूमिका निभाई है। उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया जो अपने साथ हुए अन्याय का प्रतिशोध लेने के लिए ‘किलर’ बनता है। थिएटर, टीवी और वॉइस वर्क का अनुभव रखने वाले संदीप इस किरदार में अपनी अभिनय क्षमता का पूर्ण प्रदर्शन करते हैं। ‘हुकुम’ 12 अप्रैल 2025 से केवल STAGE एप पर स्ट्रीम होगी, जबकि इसके संगीत को अब सभी प्रमुख म्यूजिंक प्लेटफॉर्म्स पर सुना जा सकता है।

By

Leave a Reply