सीकर| रानोली थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका पिछले 12 दिनों में दो बार घर से लापता हो गई। पुलिस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है कि उसकी भांजी पहले तो 25 जून को बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसकी तलाश करने के बाद वह जयपुर में सौरभ शर्मा के मामा के घर से दस्तयाब हो गई। इसके बाद उसने अपनी भांजी को उसके गांव भेज दिया था। अगले दिन जब उसे वापस लेने उसके गांव पहुंचे तो वह फिर से घर से लापता मिली। पीड़ित ने शंका जताई है कि सौरभ शर्मा ही उसे शादी का झांसा देकर कहीं लेकर गया है। जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

You missed